राष्ट्रीय छात्रवृति योजना के लिए दिव्यांग व्यक्ति नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आनलाइन कर सकते हैं आवेदन

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ सोशल जस्टिस एंड इंपावरमेंट की स्कालरशिप डिविजन इंपावरमेंट आफ पर्सनज में डिसेबिलिटी विभाग की ओर से वर्ष 2022-23 के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल 20 जुलाई से शुरु कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम ने बताया कि भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही सैंट्रल सैक्टर स्कीम के अंतर्गत प्री मैट्रिक स्कालरशिप के लिए दिव्यांग विद्यार्थी 30 सितंबर 2022 तक प्रार्थना पत्र www.scholarships.gov.in पर आनलाइन  कर सकते हैं, जिसकी संस्था, शैक्षणिक संस्थान की ओर से वैरीफिकेशन करने की आखिरी तिथि 16 अक्टूबर व राज्य स्तर पर वैरीफिकेशन न करने की आखिरी तिथि 31 अक्टूबर 2022 है।

Advertisements

जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इसी तरह पोस्ट मैट्रिक व टॅाप क्लास स्कालरशिप के दिव्यांग विद्यार्थियों की ओर से प्रार्थना पत्र आनलाइन करने की आखिरी तिथि 15 नवंबर 2022 व प्रदेश स्तर पर वैरीफिकेशन करने की आखिरी तिथि 30 नवंबर 2022 है। उन्होंने जिले के समूह दिव्यांग विद्यार्थियों को अपील करते हुए कहा कि उक्त वैबसाइट पर समय पर आवेदन कर राष्ट्रीय छात्रवृति योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here