ग्रैंड पेरेंट्स दिवस पर मोहिंदर दीवाना ने अपनी पुस्तक ’मैं मुसाफिर हां’ अपने पढ़पोते निशान को की भेंट

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। अलायंस क्लब होशियारपुर ग्रेटर की ओर से ग्रैंड पेरेंट्स दिवस के अवसर पर सुपर ग्रैंड पेरेंट् मोहिंदर सिंह दीवाना ने अपनी पुस्तक ’मैं मुसाफिर हां’ एक समागम में अपने पढ़पोते निशान सिंह को भेंट की। इस अवसर पर अलायंस क्लब इंटरनेशनल के पदाधिकारी एैली अशोक पुरी तथा साहित्य सदन होशियारपुर की ओर से जसवीर धीमान विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर महेंद्र सिंह दीवाना जी ने बताया कि उनको अपने पढ़पोते को ग्रैंड पेरेंट्स दिवस के अवसर पर पुस्तक भेंट करके अति प्रसन्नता हुई।

Advertisements

इस अवसर पर जसवीर सिंह धीमान ने बताया कि इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (लेखन सामग्री) ही समाज का मार्गदर्शन कर सकती है? एक साहित्यकार द्वारा अपने पढ़पोते को ग्रैंड पेरेंट्स दिवस के अवसर पर एक पुस्तक देना अच्छा कदम है। इस अवसर पर बुद्धिजीवी चिंतक गीतपाल सिंह तथा सुरेंद्र कौर भी हाजिर थे। इस अवसर पर लेक्चरर सुरेंद्र कौर ने बताया कि भारतीय संस्कृति में पंजाब की विरासत शब्द गुरु के साथ जुड़ी हुई है जिस की अहमियत को समझना चाहिए। इस अवसर पर निर्देशक अशोक पुरी ने बताया कि संयुक्त परिवार विरासत है ,जो भारतीय परंपराओं को जीवित रख सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here