पुरहीरां चो में अवैध कब्जाधारियों को हटाने गए अधिकारियों का विरोध, बैरंग लौटे अधिकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। संभावित बाढ़ एवं चो में किए गए कब्जों के मद्देनजऱ जिला प्रशासन द्वारा अवैध कब्जाधारियों को वहां से हटाए जाने के अभियान छेड़ा गया है। जिसके तहत तहसीलदार के निर्देशों पर एसडीओ माइनिंग सरबजीत कुमार, जेई मनप्रीत व कंनूगो वरिंदर रत्ती एवं पुलिस पार्टी पुरहीरां चो में पानी के बहाव के रास्ते बैठे अवैध कब्जाधारियों को हटाने पहुंचे थे।

Advertisements

जैसे ही टीम वहांपर लोगों को हटाने के लिए पहुंची तो लोग इकट्ठा होना शुरु हो गए। लोगों के विरोध एवं स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए अधिकारियों को वहां से बैरंग लौटना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार उन्होंने लोगों को बहुत समझाया कि वह चो में पानी के बहाव में बैठे हैं तथा यह उनके लिए बहुत ही खतरनाक है क्योंकि, बारिश के कारण अगर चो में पानी की मात्रा अधिक होती है एवं बहाव तेज होने पर उनकी जान माल को खतरा हो सकता है। लेकिन लोग उनकी बात को सुनने को तैयार नहीं थे।

अधिकारियों ने कहा कि वह इस संबंधी रिपोर्ट बनाकर आला अधिकारियों को देंगे तथा आगे जो भी निर्देश जारी किए जाएंगे उसके हिसाब से सख्त कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here