शिवसेना बाल ठाकरे ने कमेटी बाजार में बंद हो चुकी डिस्पैंसरी में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की मांग की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बाल ठाकरे के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत राणा और जिला प्रभारी शशि डोगरा द्वारा शिवसेना स्थानीय दफ्तर के कमेटी बाजार से जारी प्रैस नोट में कहा गया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जनता से चुनाव से पहले वायदा किया था शहर में लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे इसलिए सरकार की घोषणा की याद करवाते हुए शिवसेना बाल ठाकरे ने कमेटी बाजार और आसपास के मोहल्लों की जनता की मुख्य मांग पर आम आदमी पार्टी सरकार और मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा जी से मांग की है की आजादी के बाद से ही कमेटी बाजार में आयुर्वेदिक दवाइयों की डिस्पेंसरी खोली गई थी परंतु कई वर्षों से नगर निगम ने डिस्पेंसरी पर कब्जा करके आरजी तौर पर अपने दफ्तर बना रखे हैं। पुराना कमेटी दफ्तर भी खाली पड़ा हुआ है उन्होंने कहा कि कई करोड रूपयों से सरकार द्वारा नगर निगम को बहुत बड़ा दफ्तर बना कर दिया गया है।

Advertisements

इसलिए उन्हें कमेटी बाजार की डिस्पेंसरी और कमेटी दफ्तर को जनता की भलाई के लिए इस्तेमाल करने देना चाहिए और यहां पर जनता की सुविधा के लिए डिस्पैंसरी में मोहल्ला क्लीनिक और पुराने कमेटी दफ्तर को कम्युनिटी हॉल बनाया जाए और नीचे बेसमेंट बनाकर लोगों को अपने वाहन खड़े करने के लिए चैन बनाया जाए। इसलिए मंत्री साहब से अपील है कि नगर निगम के कब्जे से आजाद करवा कर इन जगहों पर मोहल्ला क्लीनिक खोला जाए ताकि महंगे प्राइवेट हॉस्पिटलो की लूट का जनता शिकार ना हो और आसपास के लोग एस मोहल्ला क्लीनिक पर अपना इलाज करवा सकें। इस अवसर पर यह भी मांग की गई की प्राइवेट स्कूलों द्वारा महंगी शिक्षा को देखते हुए हर वर्ग के लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने हेतु दिल्ली में मॉडल स्कूलों की तर्ज पर पंजाब में बंद हो चुके सरकारी स्कूलों को दोबारा खोला जाए और माडल स्कूलों का नाम देकर बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here