गैंद व भाटिया रामलीला के दौरान रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले गरीबों पर निगम की मार का करेंगे विरोध

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाबहर साल रामलीला कार्यक्रमों के दौरान चौ बांध पर गरीब लोग मेला में कमाने के लिए रेहडि़यां तथा फडि़यां लगाते हैं जिससे उनको तथा उनके परिजनों की रोज़ी रोटी चल जाती है। एक तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार बेरोज़गार को रोज़गार देने की बात करती है दूसरी तरफ छोटी सी पूंजी लगाकर मेले में रोज़ी रोटी कमाने वालों पर आम आदमी पार्टी की नगर निगम कहर ढाने जा रही है। भाजपा नेता और जि़ला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया एवं जि़ला सचिव अशवनी गैंद ने अपने प्रैस नोट में कहा कि गरीब रेहड़ी व फड़ी लगाने वाले लोगों ने हमसे मिलकर नगर निगम के नादरशाही फरमान से बचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम बेवजह गरीब लोगों को फड़ी लगाने की मन्ज़ूरी देने के बहाने 5000 रूपए मांग रहा है जबकि पहले कभी भी ऐसा नही हुआ।

Advertisements

उन्होंने कहा कि स्थानीय मन्त्री द्वारा भी गरीबों पर इस जजिया टैक्स लगाने का आमोदन किया तथा इसे उचित ठहराया। उन्होंने कहा कि आप की सरकार अब आम आदमी की नही रही। यह आम फड़ी वालों का ख्ूान चूसने की तरकीब निकाली है। भाजपा नेताओं ने कहा कि गरीबों के खिलाफ यह अत्याचार सहन नहीं करेंगे। अगर उनकी रजिस्ट्रेशन करवानी है तो मुफ्त में की जा सकती है न की भारी भरकम राशि लेकर। सिर्फ 10-15 दिनों के मेले की बात है अगर फड़ी वालों ने फडि़या नही लगाई तो मेले की रौनक में कमी आयेगी। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाशत नही किया जायेगा क्योंकि मेले से शहरवासियों की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here