
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच और इंटरनेशनल रैफरी सेनसेई जगमोहन विज को कल से शुरू होने वाली 11वी साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट का टैक्निकल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है जगमोहन पूरे उत्तर और मध्य भारत में वर्ल्ड कराटे फेडरेशन से सर्टिफाइड जज A की परीक्षा पास करने वाले एकमात्र इंटरनेशनल रैफरी है, जो स्पोर्ट्स कराटे की गतिविधियों को संचालित करने वाली कराटे की नैशनल फैडरेशन कराटे इण्डिया ऑर्गेनाइजेशन के नैशनल रैफरी कमिशन में शामिल है। मेरठ के होटल कंट्री इन मे आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित कराटे प्रतियोगिता में लगभग 250 सलेक्टेड कराटे खिलाड़ी भाग लेंगे।

भारत के सीनियर और अनुभवी रेफरीज में शुमार किए जाते जगमोहन 250 से ज्यादा राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में ऑफिशीएटिंग कर चुके हैं। जिसमें वर्ल्ड कराटे फैडरेशन के तत्वावधान में आयोजित सीनियर वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप (दुबई 2021), जुनियर वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप (कोन्या, तुर्की 2022) , वर्ल्ड कराटे प्रीमियर लीग ( दुबई, फुजैहरा ( युनाइटेड अरब अमीरात) तथा केयरो ( Egypt) के साथ साथ थाईलैंड ओपन ( बैंकॉक और फुकेट), बोस्टन ओपन, तथा यू एस ओपन ( अमेरिका) इत्यादि प्रतिष्ठत कराटे चैंपियनशिप शामिल है। चैंपियनशिप के मुख्य आयोजक और हाकुआ काई इंडिया के चीफ इंस्ट्रक्टर शिहन सिराज अहमद के अनुसार वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के टेक्निकल कमिशन के मेंबर और कॉमनवेल्थ कराटे फैडरेशन के उपाध्यक्ष हशी भारत शर्मा चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
इस प्रतियोगिता मैं पहला स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी टोक्यो ( जापान) में 17/18 सितम्बर को आयोजित होने वाली वर्ल्ड हाकुआ काई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
