12 से 17 सितंबर तक ईंटों की बिक्री नहीं करेंगे भट्ठा मालिक, ऑल इंडिया एवं पंजाब एसोसिएशन का किया समर्थन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर तहसील भट्ठा मालिक एसोसिएशन की बैठक प्रधान मनीष गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर मौजूद भट्ठा मालिकों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि वे सभी ऑल इंडिया व पंजाब एसोसिएशन द्वारा 12 सितंबर से 17 सितंबर तक कोई भी भट्ठा मालिक ईंट सेल नहीं करेगा, के फैसले के साथ सहमत हैं। होशियारपुर तहसील के सभी भट्ठा मालिकों ने एकजुटता दिखाते हुए फैसले का स्वागत किया। प्रधान मनीष गुप्ता ने बताया कि ऑल इंडिया एसोसिएशन को यह कदम बहुत ही मजबूरी में उठाना पड़ा है। क्योंकि, सरकार द्वारा अभी तक उनकी कोई मांग नहीं मानी गई है। जिसके चलते भट्ठा मालिकों में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो ईंटें न सेल करने की अवधि और आगे बढ़ाई जा सकती है।

Advertisements

https://fb.watch/fv2SRXhDLh/

एसोसिएशन के चेयरमैन शिवदेव सिंह बाजवा ने बताया कि पहले तो सरकार ने नए डिजाइन के नाम पर भट्ठा मालिकों का 40-50 लाख रुपया लगवा दिया तथा उसके बाद केन्द्र के कई विभागों में लाल ईंट न लगवाने का फरमान जारी कर दिया गया। इतना ही नहीं भट्ठा उद्योग पर जो जीएसटी की 5 प्रतिशत की दर थी, उसे बढ़ाकर 12 प्रतिशत करके भट्ठा मालिकों के जख्म पर नमक डालने का काम किया गया है। महासचिव पंकज डडवाल ने बताया कि पिछले साल जो कोयला 8000-8500 रुपये प्रति टन के हिसाब से मिल जाता था, वह इस साल 22000-23000 रुपये प्रति टन है, जिसके कारण भट्ठा चलाना अब बहुत ही घाटे का सौदा बन चुका है। इस दौरान समस्त भट्ठा मालिकों ने कहा कि वह ऑल इंडिया व पंजाब एसोसिएशन के हर फैसले से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इस अवसर पर प्रधान मनीष गुप्ता, चेयरमैन शिवदेव सिंह बाजवा, महासचिव पंकज डडवाल, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह पटियाल, नमित गुप्ता, शिव वालिया, विशाल वालिया, राजेश मुरगाई, सचिन गर्ग, रणदीप सिंह, संदीप गुप्ता व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here