पंजाब सरकार के तुगलकी फरमान के विरुद्ध कर्मवीर बाली 8 घण्टे की भूख हड़ताल पर बैठेंगे

     

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के तुगलकी फरमान के विरुद्ध जिला संघर्ष कमेटी व लोकल बॉडी सैल बी.जे.पी. के जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली 8 घण्टे की भूख हड़ताल पर बैठेंगे तथा पंजाब सरकार के नाम एक मांग पत्र जिलाधीश को सौंपा जायेगा। कर्मवीर बाली ने कहा पंजाब सरकार का तुगलकी फरमान बजाने के लिए अधिकारी मज़बूर हैं। आज़ादी के 75 साल बाद भी रोटी, कपड़ा और मकान की जंग जारी है। झुग्गी झोंपड़ी वालों के साथ रोहंगिया जैसा व्यवहार हो रहा है । जबकि यह यह लोग विशैले जानवरों के साथ सोने को विवश हैं, इनकी वोटों से सरकार बनती है। 5-5 मरले इन लोगों को जगह देने के लारे लगाने वाली सरकार इनके घरों पर पीला पंजा जो खूनी पंजा बन गया है चला कर इन्हे उजाड़ने पर तुली हई है।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि सरकार को इनकी बद-दुआयों से डरना चाहिए। उन्होने कहा कि जब तक सरकार इनके घरों को उजाड़ना बंद नहीं करती और इन्हे कहीं और बसाने का प्रबंध नहीं करती उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होने कहा इस काम में सभी सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों का सहयोग लिया जायेगा। कर्मवीर बाली ने आगे कहा कि अतिक्रमण के कारण बाज़ारों में जनता के गुजरने के लिए जगह नहीं होती परन्तु वहां सरकार कुम्भकरण की नींद सो जाती है और गरीबों के घर जो किसी के लिए रुकावट नहीं उन्हे पंजा चला कर गिराया जा रहा है। उन्होने मांग की कि सरकार तुरंत गरीबों के घर गिराने बंद करके उन्हे बसाने का काम शुरु करे। इस अवसर पर कर्मवीर, स्वरुप, अशोक कुमार, ज्ञान चन्द, नीरज, विनोद आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here