रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन द्वारा निःशुल्क दातों की जांच का कैम्प लगाया गया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन द्वारा  निःशुल्क दातों की जांच का कैम्प का आयोजन प्रधान प्रबीण पब्बी की अध्यक्षता में सरकारी एलीमेंट्री स्कूल प्रेमगढ़ में लगाया गया। इस कैम्प में दांतों के प्रमुख डाक्टर मनजिंदर सिंह सेठी बच्चों के दांतों की जांच की। इस अवसर पर उन्होने बच्चों को दांतों की देख भाल किस तरह से करते हैं के बारे में जानकारी दी। दांतों को ब्रश किस तरह से किया जाये व कब किया जाये के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के 56 बच्चों के दांतों की जांच की गई। क्लब की तरफ से सभी बच्चों को टूथ पेस्ट व टूथ ब्रश निःशुल्क प्रदान किए गए।

Advertisements

जिन बच्चों को कोई दांतों की बिमारी थी उसका भी निःशुल्क में इलाज क्लब की तरफ से करवाया जायेगा । इस अवसर पर सचिव रोटेरियन मनोज ओहरी व पूर्व प्रधान गोपाल वासुदेवा ने कहा कि रोटर का मुख्य उद्देश्य समाज भलाई के कार्यों में भाग लेना है तथा आगे भी इस तरह के प्रोजेक्ट अन्य स्कूलों में भी लगाये जायेंगे। इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका तथा स्टाफ ने रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सतीश गुप्ता, सुरेश अरोड़ा, जतिंदर दुग्गल, अशोक शर्मा, जगमीत सेठी, प्रवीण पलियाल, इंद्रपाल सचदेवा आदि सदस्य उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here