जिले की मंडियों में 10.76 लाख मीट्रिक टन धान आने की संभावना

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने आगामी धान खरीद सीजन की अग्रिम तैयारियों का जायजा लेते हुए सोमवार को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद की पूरी व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए ताकि धान खरीद सैशन उचित और व्यवस्थित तरीके से पूरा हो सके। स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में डिप्टी कमिशनर ने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि इस बार 10.76 लाख मीट्रिक टन धान की मंडियों में आने की संभावना है, जिसकी खरीद पनगरेन, मार्कफेड, पनसप, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन ,भारतीय खाद्य निगम और निजी व्यापारियों को धान की खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले की 78 नियमित मंडियों में धान की खरीद की जाएगी, जिसमें 12 मुख्य यार्ड, 27 सब यार्ड और 39 खरीद केंद्र शामिल है। इसके अलावा इसके लिए 25 अस्थाई यार्ड भी बनाए जा रहे है।

Advertisements


जसप्रीत सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार धान की खरीद एक अक्तूबर से शुरू होगी।खरीद प्रक्रिया को उचित ढंग से पूरा करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मंडियों में साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, शौचालय सहित सभी जरूरी इंतजाम करते को कहा ताकि फसल लाने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि प्रशासन जिले में धान की निर्विघन खरीद सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है और खरीद प्रक्रिया के दौरान मंडियों में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ,एसडीएम जै इंदर सिंह, एसडीएम बलबीर राज सिंह, जिला बाजार अधिकारी अरविंदर सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति कंट्रोलर हरवीन कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here