रोजगार ब्यूरो में सफलतापूर्वक करवाया गया जीएनए फैक्ट्री में ट्रेनी इंजीनियरों की भर्ती संबंधी प्लेसमेंट कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में आज जी.एन.ए फैक्ट्री मेहटियाणा में बतौर ट्रेनी इंजीनियरों की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जानकारी देेते हुए जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में जी.एन.ए फैक्ट्री मेहटियाणा की ओर से बी.टैक मकैनिकल पास आउट योग्यता वाले उम्मीदवारों की कंपनी अच्छी सैलेरी व पे-रोल पर पक्की भर्ती करने संबंधी लिखित टैस्ट व इंटरव्यू की गई। इस प्लेसमेंट कैंप में कुल 25 प्रार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया व इन प्रार्थियों का सबसे पहले मकैनिकल से संबंधित ड्राइंग व लिखित पेपर लिया गया व उसके बाद इन प्रार्थियों की कंपनी के प्रतिनिधि सीनियर डिजाइन इंजीनियर नीरज कुमार महे व टैक्नीकल इंजीनियर अमित शर्मा की ओर से पहले राउंड की इंटरव्यू की गई, जिसके बाद कुल 14 प्रार्थी योग्य पाए गए, जिनको जी.एन.ए फैक्ट्री मेहटियाणा में फाइनल राउंड की इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल राउंड की इंटरव्यू के बाद 10 प्रार्थियों की प्लेसमेंट की जानी है।

Advertisements


जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी नौजवान रोजगार कार्यालय की मोबाइल एप डी.बी.ई.ई. आनलाइन गुगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करें और इस एप के माध्यम से घर बैठे ही प्राईवेट नौकरियों की भर्ती व सरकारी नौकरियों की जानकारी ले सकते हैं व इन नौकरियों के लिए आनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस मोबाइल एप के माध्यम से नौजवान अपना कारोबार शुरु करने संबंधी स्व रोजगार ऋण के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here