स्वदेशी तरीके से मर्यादित एवं पूरी धार्मिक विधि के साथ मनाएं दीवाली

happy-diwali-mc-meenu-sethi-appeal-safe-diwali.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पार्षद मीनू सेठी ने अपने वार्ड वासियों को स्वदेशी, मर्यादित एवं पूरी धार्मिक विधि के साथ दिपावली का पावन त्योहार मनाने की प्रेरणा करते हुए घर-घर जाकर दीप वितरित किए। इस मौके पर पार्षद मीनू सेठी ने कहा कि दिपावली हमारे देश का सबसे बड़ा त्योहार है तथा भगवान इस दिन 14 साल का वनवास काट कर अयोध्या लौटे थे और उनके आने की खुशी में जनता ने घी के दीप जलाकर रोशनी का उत्सव मनाया था।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हमें इस दिन चाइनीज वस्तुओं का प्रयोग न करके पूरी धार्मिक एवं परांपरागत तरीके के साथ स्वदेशी दिपावली मनानी चाहिए ताकि मनुष्य और पर्यावरण दोनों की सेहत ठीक रहे और प्रदूषण भी न फैले। इस दौरान मोहल्ला निवासियों ने पार्षद मीनू सेठी के विचारों का समर्थन करते हुए पर्यावरण हित को ध्यान में रखते हुए स्वदेशी तरीके से दिपावली जोकि रोशनी का त्योहार है मनाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here