बागपुर स्कूल में ’आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): एन.सी.यू.आई के होशियारपुर प्रोजेक्ट द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर सतौर, में 24 सितंबर को ’आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनिल लांबा, जिला प्रोजेक्ट अधिकारी एन.सी.यू.आई होशियारपुर ने विद्यियार्थियों को कोऑपरेटिव विभाग की योजनाओं, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण के लिए माई भागो स्त्री योजना तथा स्वयंसहायता समूह आदि के बारे में जानकारी दी। संतोष कुमारी वाईस प्रिंसीपल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर ने अनिल लांबा का बहुमूल्य जानकारी दने के लिए धन्यवाद किया। 10वीं, 11वीं, तथा 12वीं कक्षा के 145 विद्यार्थियो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर पर्यावरण विषय पर स्कूल के विद्यार्थियो के लिए पेंटिंग मुकाबला भी करवाया गया।

Advertisements

पहले स्थान से सातवें स्थान तक आने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 500 रुपये का नगद इनाम दिया गया।  इस अवसर पर संतोष कुमारी वाईस प्रिंसीपल, रीटा सैनी लेक्चरार कैमिस्ट्री, गुरदीप कौर लैक्चरार मैथ, और राज रानी ने इस कार्यक्रम के आयोजन के सभी प्रबंध किये। अश्विनी कुमार सी.ई.आई., गुरिंद्र सिंह एफ.जी.आई. एन.सी.यू.आई होशियारपुर ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सुखविंदर सिंह लेक्चरार पंजाबी ने सभी अधिकारियों का कोऑपरेटिव विभाग के बारे में बहुमूल्य जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here