सुंदर दामन जिनका हो वही बन सकता है सुदामा: आचार्य धीरज


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): श्री नन्द अन्नपूर्णा मन्दिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कथा करते हुए आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री ने श्री गोविंद के 16108 विवाहों का वर्णन किया। इस दौरान उन्होंने सुदामा के मार्मिक चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास ने कहा कि सुंदर दामन जिसका हो वही सुदामा बन सकता है। सुदामा वह महान चरित्र है, जिसने कभी भी परम मित्र श्रीकृष्ण से कुछ नहीं मांगा। नहीं मांगने वाला व्यक्ति ही श्रेष्ठता के शिखर को प्राप्त करता है। कथा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में पहुंचे श्रोताओं ने कथा श्रवण की और प्रभु भक्ति में लीन हुए। कथा विश्राम पर सभी ने फूलों की होली का आनन्द लिया और आचार्य धीरज ने कथा में पहुंचे श्रद्धालुओं और श्री नन्द अन्नपूर्णा मंदिर चैरिटेबल सोसायटी एकता नगर का आभार प्रकट किया।

Advertisements

जिनके सहयोग से होशियारपुर में सांवरे सरकार की छत्रछाया में कथा करने पुन: अवसर मिला। भागवत अनमोल विषय है, जिनकी एक-एक पंक्ति में भगवान का निवास है। कथा सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो गए। राधे-राधे की गूंज वातावरण में अनवरत भक्ति की धारा प्रवाहित कर रही थी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा व मेयर सुरिंदर कुमार विशेष तौर से पहुंचे। उन्होंने व्यास आसन एवं मंदिर में नमन किया और सभी को कथा के आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि होशियारपुर जिसे छोटी काशी एवं संत नगरी कहते हैं, की महत्ता यही है कि यहां पर नित प्रतिदिन प्रभु का गुणगान होता रहता है तथा कथाओं के आयोजन से वातावरण भक्तिमय बनता है।

कथा के विश्राम दिवस पर हवन, पूजन तथा प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रधान रमेश अग्रवाल, महासचिव तरसेम मोदगिल, विकास सिंगला, इस अवसर पर अन्य के अलावा प्रधान रमेश अग्रवाल, महासचिव तरसेम मोदगिल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा, मुकेश डावर मिंटू, मोहन लाल पहलवान, विकास सिंगला, सतीश अग्रवाल, संजीव सर्राफ, विजय सेठ, योगेश गुप्ता, रोहित जोशी, राजेन्द्र मोदगिल, मुकेश डाबर, कमल वर्मा, पवन शर्मा, ठाकुर मक्खन सिंह, अश्विनी छोटा, अशोक शर्मा, सुभाष अग्रवाल, नील शर्मा, मनोज दत्ता, जगदीश हरजाई, दविंदर वालिया गुरुजी, विशाल वालिया, नीना शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, शभुम अग्रवाल, शोभन सिंह, राजीव शर्मा, रमेश गम्भीर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here