बहु-रंग कलामंच ने मनाया ’राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस’

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।  नेहरू युवा केन्द्र होशियारपुर के जि़ला युवा अधिकारी राकेश कुमार के दिशा निर्देशानुसार ’राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस’’ के अवसर पर एक समागम बहु-रंग कलामंच होशियारपुर की ओर से स्थानीय म्यूसिपल लाईब्रेरी, नज़दीक घंटा घर में मनाया गया जिसमें एन.एस.वी. तथा बहु-रंग कलामंच होशियारपुर के सरपरस्त फिल्म कलाकार अशोक पुरी, विजय राणा, ऐली सुमेश कुमार तथा अशवनी कुमार विशेष तौर पर उपस्थित हुये। इस अवसर पर बज़ुर्गों की प्रतीनिधता करते 83 साल के कुलदीप सिंह बिन्दरा, 76 साल के फार्मासिस्ट राजिन्दर कुमार, 74 साल के किसान बलवीर चन्द के साथ लाईब्रेरियन अशवनी कुमार, दिल्ली वासी मैनेजर सी.पी.सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुये।  

Advertisements

किसे भी देश या कौम के बजुऱ्ग उस कौम के सरमाया होते हैं तथा यही बज़ुर्ग देश या कौम को सीधे रास्ते पर चलने के लिए अपने जीवन में आई समस्याओं को हल करने के लिए सुचारू ढंग बताते हैं। बज़ुर्ग अपनी कौम के भविष्य के नौजवानों को अपने देश के वातावरण तथा उसके कुदरती स्रोतों से अवगत् करवा कर एक अच्छे समाज को सृजने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर होशियारपुर के अलग-अलग ब्लाकों से एन.एस.वी.राजविंदर, सुखमणी, राजकुमार, राजी देवी, जीवन, इकबाल सिंह, बलजीत कौर, गुलशन, नितिन, जतिन्दर, शमशेर, अमरजीत तथा अमनदीप ने अलग अलग ब्लाकों में चल रहे कामों तथा बज़ुर्गों के साथ अपने विचार सांझे किये।  इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के अकाऊंटैंट विजय राणा, अशवनी कुमार तथा कुलदीप सिंह बिन्दरा, फार्मासिस्ट राजिन्द्र कुमार , बलवीर चन्द ने लाईब्रेरियन अशवनी कुमार तथा सी.पी. सिंह को बहु-रंग कलामंच होशियारपुर की ओर से सम्मान चिन्ह देकर तथा सिरोपे देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लाईब्रेरियन अशवनी कुमार ने नेहरू युवा केन्द्र तथा बहु-रंग कला मंच होशियारपुर की ओर से इस प्रोग्राम के लिए धन्यवाद किया। इसके उपरान्त अशोक पूरी ने बताया कि पहली अक्तूबर से क्लीन इंडिया 2.0 होशियारपुर जि़ले में नेहरू युवा केन्द्र होशियारपुर की ओर से कंपेन की शुरूआत की गई जो कि 31 अक्तूबर 2022 तक जि़ले के समूह क्लबों में चलाई जायेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here