गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर डा. बग्गा ने 101वीं बार किया रक्तदान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 64 वर्षीय समाज कर्मी डा. अजय बग्गा ने 101 वीं बार रक्तदान कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर कोटि कोटि नमन किया। रक्तदान करते हुए डा. बग्गा ने कहा कि सत्य, शान्ति एवं अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी की शिक्षाओं पर चलते हुए देश में राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भावना व धर्म निरपेक्षता को सुदृढ किया जा सकता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि देश हित में किए गए शास्त्री जी के कार्यों को भी देश सदैव याद करता रहेगा और आने वाली पीढिय़ां उनके आदर्श जीवन से सीख जरुर लेंगी। डा. बग्गा ने कहा कि एक तरफ रक्तदान के द्वारा खून की कमी के कारण अस्पताल में दाखिल रोगी का जीवन बचाने में मदद मिलती है तो दूसरी तरफ रक्तदान सामाजिक जागरूकता का भी प्रतिक है। इसलिए हर सेहतमंद व्यक्ति को रक्तदान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here