पंजाब में गैंगस्टरों का राज-कानून व्यवस्था का नियंत्रण सरकार के हाथों से निकलना चिंता का विषय: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा वरिष्ठ नेता व  पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि पंजाब में आम आदमी की सरकार में  जान और माल की सुरक्षा अब परमात्मा के हाथ में ही  है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद नित्य प्रतिदिन गोली चलने तथा हत्याओं,डकैतियों  की वारदातें हो रही हैं।  प्रतिदिन किसी न किसी निर्दोष का खून बहता है, जिससे पंजाब रंगला होने की बजाय  निर्दोषों के खून से रंगा जा रहा है।  उन्होंने कहा कि गैंगस्टर मिंटू खेड़ा की हत्या,पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमला, कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह की  खेल के मैदान में हत्या तथा विश्व प्रसिद्ध गायक सिद्दू मूसेवाला की योजना बंद  तरीके से हत्या निर्मम,आज चीख -चीख कर पंजाब की कानून  व्यवस्था की स्थिति बता रहे हैं।

Advertisements

 उन्होंने कहा कि गैंगस्टर सरेआम घूम रहे हैं तथा मनचाही वारदातों को अंजाम देने के लिए जेलों  से अपना शासन चला रहे हैं।  सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड का शूटर गैंगस्टर दीपक टीनू को पुलिस हिरासत से भगा  देती है जो अभी तक नहीं पकड़ा गया,परंतु भगवंत मान कानून  व्यवस्था के नियंत्रण को पहल देने की बजाय गुजरात में डांडिया खेल रहे हैं.लोग कह रहे हैं कि “पंजाब मच रहा है और भगवंत मान नच  रहा है।” विधानसभा में भी सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीरता से विचार करने की बजाय ड्रामा रच कर  अपने ही विधायकों का विश्वास प्राप्त करने का खेल आम आदमी पार्टी रच रही है। सूद ने कहा  कि कानून-व्यवस्था की ऐसी स्थिति चिंता का विषय है।  अगर सरकार ने कुछ दिन और इसे ना संभाला तो पंजाब को फिर से 30-35  साल पहले वाले अंजाम भुगतने पड़ेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here