मेघनाद ने शक्ति बाण मार लक्ष्मण जी को किया मूर्छित 

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से महंत रमिंदर दास जी महाराज के आशीर्वाद और प्रधान गोपी चंद कपूर की अगुवाई में करवाए जा रहे दशहरा महोत्सव के आज नौवें दिन श्री रामलीला के मंचन में लक्ष्मण मूर्छा का दृश्य प्रस्तुत किया गया। खर व दूषण जब अपनी सेना सहित श्री राम पर आक्रमण करते हैें तो श्री राम-लक्ष्मण खर और दूषण का वध कर देते हैं। इस पर आग बबूला हुआ लंकापति रावण सीताहरण की योजना बनाता है। योजना के अनुसार रावण सीता का हरण कर लंका ले जाता है। राम और लक्ष्मण सीता की खोज में वन-वन भटकते हैं। रास्ते में उन्हें घायल जटायु मिलता है, जो बताता है कि रावण सीता माता को लंका की तरफ लेकर गया है। बाद में श्री राम की सेना लंका पर चढ़ाई कर देती है। मेघनाद और लक्ष्मण के बीच घमासान युद्ध होता है। मेघनाद के शक्तिबाण से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। तब श्री हनुमान सुषैन वैद्य के कहने पर द्रोण पर्वत से संजीवनी बूटी लाते हैं जिससे लक्ष्मण की मूर्छा को तोड़ा जाता है।

Advertisements

इस मौके पर ठेकेदार राजीव अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, मनोज सोढी, समाज सेवक आज्ञापाल सिंह साहनी, संत बाबा इंद्रदास सिंह मुग्गोवाल ने विशेष तौर पर पहुंचकर भगवान श्री राम जी की आरती की तथा प्रभु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री राम लीला कमेटी के प्रबंधकों की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधान गोपी चंद कपूर, चेयरमैन शिव सूद, प्रदीप हांडा, डा. बिंदू सार शुकला, संजीव ऐरी, कमल वर्मा, राकेश सूरी, राकेश डोगरा, रजिंदर मोदगिल, तरसेम मोदगिल, हरीश आनंद, शम्मी वालिया, नरोत्तम शर्मा, मनोहर लाल जैरथ, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल मोदगिल, शिव जैन, अजय जैन, रघुवीर बंटी, दीपक शारदा, रमेश मेहता, विजय अग्रवाल, कपिल हांडा, अजय शर्मा, अशीष वर्मा, नरोत्तम शर्मा, संजीव शर्मा, अनुराग कालिया, सुशील पडियाल, कुनाल चतर्थ, वरुण कैंथ, विपुल वालिया, अश्विनी छोटा, मनोज तनेजा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here