परिवहन मंत्री द्वारा एस.टी.सी. और स्टेट ट्रांसपोर्ट दफ्तरों की चैकिंग

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने प्रशासनिक काम-काज में और सुधार लाने के मंतव्य से आज  सेक्टर-17 स्थित स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (एस.टी.सी) और डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट दफ्तरों की चैकिंग की और अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिऱी समेत कामकाज का जायज़ा लिया। दोनों दफ्तरों में बाद दोपहर औचक चैकिंग के दौरान स. भुल्लर ने अलग-अलग मंज़िलों पर विभाग की सभी शाखाओं में जाकर कर्मचारियों के साथ बातचीत की और कामकाज देखा। स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर दफ़्तर में अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान उन्होंने विभाग की स्कीमों और लोगों को मुहैया करवाई जा रही सेवाओं सम्बन्धी जानकारी हासिल की।  

Advertisements

इसी तरह दफ़्तर डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट में कैबिनेट मंत्री ने पंजाब रोडवेज़ और पनबस की बसों के वाहन ट्रेकिंग सिस्टम मोनिटरिंग और कंट्रोल रूम के निरीक्षण करने के अलावा कर्मचारियों की हाजिऱी चैक की। उन्होंने दफ़्तर में समय पर पहुँचना सुनिश्चित बनाने के लिए हिदायतें जारी की। परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग के कामकाज को सुचारू और बेहतर ढंग से चलाने के मद्देनज़र यह चैकिंग की गई है, जिससे आम लोगों को सरकारी विभागों में तुरंत और पारदर्शी ढंग से सेवाएं मुहैया करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार विभागीय कामकाज में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है और चैकिंग का मंतव्य किसी को डराना या धमकाना नहीं, बल्कि प्रशासनिक काम-काज में सुधार लाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here