करवा चौथ पर्व पर मिठाईयाँ और खाद्य पदार्थों की दुकानों की विशेष चेकिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए करवा चौथ के खास मौके पर स्वास्थ्य विभाग पंजाब और सिविल सर्जन डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह के आदेशानुसार जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुदेश राजन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने होशियारपुर शहर की विभिन्न खाद्य दुकानों और मिठाई की दुकानों की जांच की। इसकी जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुदेश राजन ने कहा कि टीम ने शहर की विभिन्न दुकानों में जाकर खुली खाद्य सामग्री व साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खुले खाद्य पदार्थों की जांच का उद्देश्य उनकी शुद्धता और गुणवत्ता का स्तर ऊंचा रखना है। चेकिंग के दौरान दुकानदारों के एफएसएसआई के तहत जारी लाइसेंस देखे गए।

Advertisements

 उन्होंने आगे कहा कि जिन दुकानदारों के लाइसेंस श्रेणी के अनुसार नहीं हैं, उन्हें सख्त निर्देश के साथ देय शुल्क के अनुसार लाइसेंस बनाने के लिए कहा जाता है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से मिलावटी नकली और घटिया खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह की यादृच्छिक जांच जारी रहेगी ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here