तरनतारन में गैंगस्टर द्वारा व्यापारी की हत्या ने सरकार की सभी दावे नकारे: भाजपा

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, कमलजीत सेतिया, यशपाल शर्मा बब्लू  पुरी, तजिंदर ओहरी  द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि 7 माह पहले बनी आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने  में पूरी तरह असफल रही है। पंजाब के लोग अपनी जान व माल की रक्षा अब भगवान के हवाले छोड़ चुके हैं। गत दिवस तरनतारन में कपड़ा व्यापारी की गैंगस्टरों द्वारा फिरौती मांगने के बाद दिनदहाड़े की गई हत्या ने सरकार के  गैंगस्टरों  को काबू करने के सभी दावों पर पानी फेर दिया है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह तथा सिद्धू मुसेवाले की हत्या के अतिरिक्त पुलिस खुफिया विभाग के मुख्यालय पर गैंगस्टरों द्वारा हमला करना आम आदमी पार्टी की सरकार की कानून व्यवस्था के प्रति प्राथमिकता की हवा निकालने वाली घटनाएं हैं।

Advertisements

 उन्होंने कहा कि सिद्दू मूसे वाला के कातल पकड़े तो नहीं जा सके परंतु जो पकड़े गए हैं वह भी पुलिस की मिलीभगत से भगोड़े  हो रहें हैं।  ऐसे पुलिस प्रशासन की मदद से कानून व्यवस्था में कैसे सुधार होगा। पंजाब पुलिस को विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर झूठे केस दर्ज करने  केजरीवाल, राघव चड्ढा तथा भगवंत मान के रिश्तेदारों की सुरक्षा की ड्यूटी या देने से समय ही नहीं मिल रहा, जिससे आम आदमी की सुरक्षा हो सके। सूद ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार गैंगस्टरों को काबू करने में पूरी तरह असफल रही है। पंजाब का व्यापारी  फिरोतियों की धमकियां मिलने से परेशान है तथा लोग पंजाब से पलायन कर रहे हैं। इस लिए ऐसी स्थिति में आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here