स्कूल में लाखों की चोरी का मामला: चौंकी इंचार्ज सहित स्कूल मालिक पर मामला दर्ज

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर में गत माह हुई एक चोरी के मामले में चौंकी इंचार्ज द्वारा 36 लाख रुपये का गबन किए जाने ने तूल पकड़ लिया है वहीं इस मामले को लेकर जालंधर के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ गई है। इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा चौंकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किए जाने के बाद कुछ राजनेता इस मामले को दबाने के प्रयास में जुट गए हैं। क्योंकि, सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इस मामले में किसी बड़े नेता का करीबी भी शामिल बताया जा रहा है। जिसके चलते मामले को रफा-दफा किए जाने की कोशिशें तेज हो गई हैं।

Advertisements

मामले को लेकर जालंधर में राजनीतिक गलियारों में भी हलचल

सूत्रों के मुताबिक चौंकी इंचार्ज के खिलाफ रामा मंडी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। इतना ही नहीं इस मामले में निजी स्कूल के मालिक को भी नामजद किया गया है। क्योंकि, स्कूल मालिक ने पुलिस को गुमराह किया था कि उनका सिर्फ 9 लाख रुपये के करीब चोरी हुआ था। जबकि पकड़े गए चोर ने कुल रकम करीब 36 लाख रुपये बताई थी। पुलिस ने कुल रकम में से खरीदे हुए सामान को भी बरामद कर लिया था, जिससे साबित हुआ कि करीब 36 लाख रुपये रकम बनती है। जानकारी अनुसार इस मामले में चौंकी इंचार्ज को पहले सीआईए रखा गया था, लेकिन एक बड़े नेता के रिश्तेदार का नाम इस मामले में आने के बाद चौंकी इंचार्ज को छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले शहर के एक नामी स्कूल से लाखों रुपये का कैश गायब हो गया था। पुलिस द्वारा चोर को पकड़ लिया गया, जोकि बिजली मकेनिक था। चोरी की रकम ब्लैक की थी। पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई जांच में जब सारी बात का खुलासा हुआ तो अब कई लोगों के हाथ पांव फूल गए हैं। चौंकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया जाना एवं स्कूल मालिक पर भी मामला दर्ज होने के साथ-साथ मामले में कई और नामी लोगों के नाम आने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है और अब देखना यह होगा कि इस मामले में नया क्या मोड़ आता है और जिन लोगों के नाम चर्चा में हैं उन पर किस प्रकार की कार्यवाही अमल में लाई जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here