आंगनवाड़ी वर्करों ने सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकाल फूंका पुतला

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: पंडित जी आंगनवाड़ी मुलाजि़म यूनियन सीटू की विशेष बैठक आयोजित हुई। जिसमें सीटू जिला उपप्रधान रविंदर सिंह राही विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान अपने संबोधन में रविंदर राही ने कहा कि पटियाला में आंगनवाड़ी वर्करों के साथ सरकार जानबूझ कर धक्केशाही कर रही है। आंगनवाड़ी वर्कर शांतमई ढंग के साथ राज्य सरकार के खिलाफ धरना दे रहीं थीं जिन पर सरकार की ओर से लाठीचार्ज करवाया गया। सरकार आंगनवाड़ी सैंटर बंद कर के आंगनवाड़ी वर्करों को बेरोजग़ार करने पर तुली हुई है।

Advertisements

जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूनियन सदस्यों ने बैठक उपरांत सरकार के इस फैसले के खिलाफ शिमला पहाड़ी से अस्पताल चौक तक रोष मार्च निकालते हुए सरकार का पुतला भी जलाया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। यूनियन सदस्यों ने कहा कि अगर सरकार ने गिरफ्तार आंगनवाड़ी नेताओं को रिहा नहीं किया तथा अपने इस फैसले को जब तक वापिस नहीं लिया तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके ब्लॉक प्रधान बलदेव कौर, जसविंदर कौर, संदीप कौर, परमजीत कौर, जगीर कौर, हरमिंदर कौर, हरजीत कौर, अमरजीत कौर, कमलेश कौर, स्वतंत्र कौर, इंदरजीत कौर, कृष्णा देवी, विजय कुमारी, राज कुमारी इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here