आशा किरन स्कूल के बच्चों ने सेंट सोल्जर स्कूल में लगाई मोमबत्तियों की प्रदर्शनी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां के स्पैशल बच्चों द्वारा सेंट सोलजर डिवाइन पब्लिक स्कूल, लक्ष्मी एन्क्लेव, रेलवे स्टेशन के सामने, होशियारपुर में मोमबत्तियों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्धाटन स्कूल के प्रिंसीपल गगनदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर गगनदीप सिंह ने बताया कि उनके स्टाफ व विद्यार्थियों ने स्पैशल बच्चों के हुनर की सराहना की। इस अवसर पर जोत बाती, साधारण मामबत्तियों, जैल मामबत्तियों, सजावटी दियों , सजावटी जैल मोमबत्तियों, लैम्पों इत्यादि की खूब खरीदारी की गई। प्रिंसीपल शैली शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य स्पैशल बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩा है।

Advertisements

हर घर में एक संदेश जायेगा कि स्पैशल बच्चे भी समाज का एक अहम हिस्सा हैं। स्पैशल बच्चे भी बहुत कुछ कर सकते हैं। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी इन्हे आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान स. मलकीत सिंह महेड़ू, स. मस्तान सिंह ग्रेवाल, विशेष अध्यापक गुरुप्रसाद, कमलजीत कौर, विद्यार्थी रोहित, जसकरन, बलजिंदर इत्यादि उपस्थित थे। प्रधान तरनजीत सिहं, सी.ए. ने प्रिंसीपल गगनदीप सिंह व उनके स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here