स्पैशल बच्चों ने जैम्स कैब्रिज स्कूल में मोमबत्तियों की प्रदर्शनी लगाई

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जे.एस.एस. आशा किरण स्पैशल स्कूल जहानखेलां के विद्यार्थियों की ओर से जैम्स कैब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में मोमबत्तियों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उदघाटन प्रिंसिपल शरत कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर जे.एस.एस. आशा किरण स्पैशल स्कूल के प्रधान सी.ए तरनजीत सिंह भी मौजूद थे तथा स्कूल की प्रिसिपल शौली शर्मा एवं स्टॉफ भी मौजूद थे। स्कूल के स्टाफ और विद्यार्थियों ने स्पैशल बच्चों द्वारा बनाई मोमबत्तियों की प्रशंसा की।

Advertisements

बच्चों ने बहुत ही चाव से सुसज्जित दीयों तथा मोमबत्तियों की खरीददारी की। वे हाथ से बनी कलात्मक चीज़े देख कर बहुत उत्साहित दिखे। वासल एजुकेशनल सोसायटी के सीईओ राघव वासल ने कहा कि इस आयोजन का मकसद बच्चों में सबके प्रति सदभावना रखते हुए कला तथा मेहनत की कद्र करना एवं अपनी पसंद तथा मूल्य में तालमेल रखते हुए खरीदारी सीखना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here