जैम्स कैब्रिज स्कूल के एनसीसी कैडेटस ने प्रदूषण मुक्त दीपावली का दिया संदेश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। ग्रीन दीपावली के संदेश के साथ जैम्स कैब्रिज इंटरनैशनल स्कूल होशियारपुर के एनसीसी विंग के ए.एन.ओ गुरमीत सिंह की अगुवाई में स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। प्रिंसपिल शरत कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली से पूर्व स्कूल के एन.सी.सी. कैडेटस ने 12 पंजाब बटालियन के कर्नल जे.एस.मान तथा होशियारपुर जिले के जिलाधीश संदीप हंस, डीएसपी विजीलैंस मनीष कुमार तथा अन्य कार्यालयों में उपहार स्वरुप पौधे देकर पर्यावरण को बचाने तथा स्वच्छ रखने की दिशा में जागरुक किया। जिसमें छात्रों ने बहुत दिलचस्पी से भाग लिया। एन.सी.सी. विंग के ए.एन.ओ गुरमीत सिंह ने बताया कि इस अवसर पर कर्नल जे.एस. मान ने कैडेटस की तारीफ करते हुए हौसला बढ़ाया।

Advertisements

जिलाधीश संदीप हंस तथा डी.एस.पी. विजीलैंस मनीष कुमार ने स्कूल मैनेजमैंट की सराहना करते हुए छात्रों को इस मुहिम के लिए मुबारकबाद दी तथा अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को भी हरित दीपावली मनाने के लिए प्रेरित करने को कहा तथा शुभकामनाएं दी। मौके पर स्कूल की स्टुडैंट कौंसिल तथा कोर कमेटी के सदस्यों को भी एन.सी.सी. कैडेटस ने उपहार स्वरुप पौधे देकर पटाखों रहित दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के चेयरमैन संजीव वासल ने सभी को प्रदूषण रहित दीपावली मनाने के लिए पटाखे रहित दीपावली मनाने के लिए संदेश दिया तथा वासल परिवार ने छात्रों तथा अभिभावकों को दीपावली उत्सव की बधाई देते हुए भगवान से सबके मंगलमय भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here