धन्वंतरी वैद्य मंडल ने धन त्रयोदशी के उपलक्ष्य में किया भगवान धन्वंतरी का किया पूजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। धन्वंतरी वैद्य मंडल द्वारा हरियाना रोड पर स्थित रघुनाथ मंदिर में धन्वंतरी वैद्य मंडल डिस्पैंसरी में मंडल प्रधान सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में धन त्रयोदशी के उपलक्ष्य मे भगवान धनवंतरी पूजन किया गया। इस मौके पर 100 से अधिक वैद्य शामिल हुए। इस दौरान मंडल के अध्यक्ष सुमन कुमार सूद ने कहा कि भगवान धन्वंतरी ने हमें आयुर्वेद का ऐसा खजाना दिया है। जिसमें हर बीमारी का इलाज है।

Advertisements

आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली रोग को जड़ से खत्म कर देती है। जहां पर दूसरे इलाज ऑपरेशन की सलाह देते हैं वहां पर आयुर्वेद पुरानी चीज को ही रिपेयर करके ठीक कर देता है। इस मौके पर आए हुए वैद्य ने अलग-अलग बीमारियों के बचाव संबंधी भरपूर जानकारियां दी। इस मौके पर वैद्य वीर प्रकाश, परशोत्तम दास शर्मा, जगतार सिंह नकोदर, गुरमेज राम बंगा,परमजीत फगवाड़ा, हरदेव सिंह दसूहा, निरंजन दास, इकबाल सिंह, इंदरजीत कौर, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सरूप सिंह, चारु वालिया, चमनलाल, हरविंदर कुमार आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here