कैबिनेट मंत्री जिंपा ने जिले के विधायकों सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने लोक निर्माण विभाग व सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पैंडिंग पड़े कार्यों में तेजी लाते हुए इसे जल्द पूरे करें ताकि लोगों की किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस की ओर से अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की बुलाई बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा गिल, विधायक दसूहा कर्मवीर सिंह घुम्मन, आप के देहाती जिला अध्यक्ष श्री गुरविंदर सिंह पाबला, शहरी जिला अध्यक्ष कर्मजोत कौर, प्रो. जी. एस. मुल्तानी, हरमिंदर सिंह संधू भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में सडक़ों की मरम्मत व निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और जिले की कोई भी मुख्य सडक़ ऐसी न रहे जो कि टूटी हुई हो। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण के कार्य की क्वालिटी को लेकर कोई समझौता न करें और उच्च क्वालिटी की सडक़ का निर्माण करवाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार क्वालिटी के साथ कोई समझौता किसी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें विकास कार्यों में और तेजी लाने की हिदायत दी। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने कैबिनेट मंत्री को विश्वास दिलाया कि इस दिशा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागों को पैंडिंग कार्य पहल के आधार पर करने संबंधी निर्देश पहले से ही दिए जा चुके हैं। इस मौके पर एस.डी.एम. दसूहा ओजस्वी अलंकार, सहायक कमिश्नर व्योम भारद्वाज के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here