वार्ड में सफाई व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा: पार्षद मेहता

MC-Vikram-mehta-starts-sawachta-abhiyan-ward-5-Hoshiarpur-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड नंबर 5 के अंतर्गत आते इलाके में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसके तहत ऊना रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाकर लोगों को साफ सुथरा वातावरण देने का प्रयास किया गया है। उक्त जानकारी वार्ड पार्षद पंडित विक्रम मेहता ने ऊना रोड पर चलाई गई सफाई मुहिम का निरीक्षण करने दौरान दी। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां शहर में डेंगू का प्रकोप जोरों पर है वहीं दूसरी तरफ लोगों का इसके प्रति जागरुक होना जरुरी है। इसलिए सफाई व्यवस्था को पूर्ण तौर पर व्यवस्थित करके हम कई बीमारियों को रोक सकते हैं।

Advertisements

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में बड़े कबाड़, टायरों एवं कूलर आदि में पानी न खड़ा होने दें ताकि डेंगू का मच्छर न पनप सके। पार्षद मेहता ने सफाई अभियान में लगे निगम कर्मियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ वातावरण मुहैया करवाने में अपना योगदान दिया। इस मौके पर दिनेश कुमार, विशाल, सुनील, विशाल कुमार, ईश्वर, सुनील, सोमनाथ, राजिंदर सिद्धू, शिवम, कपिल, अजय सेतिया, राकेश कुमार, दीपक, राम कुमार, अश्विनी तथा काका आदि ने मुहिम में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here