तंबाकू जानलेवा है आज ही छोड़े: काउंसलर चंदन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) : डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर जी के निर्देशानुसार तथा डॉ. हरबंस कौर डिप्टी मेडीकल कमिश्नर होशियारपुर जी के मार्गदर्शन में जिला नशा मुक्तिं पुनर्वास केंद्र होशियारपुर के सौजन्य से सेकेंडरी स्कूल मोहल्ला फतेहगढ़ मे नो तंबाकू डे तथा नशा मुक्त अभियान के तहत विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें काउंसलर चंदन ने जानकारी देते हुए कहा कि नशा एक मानसिक बीमारी है जो धीरे-धीरे बड़ों से बच्चों तक भी पहुंच रही है और तंबाकू नशे के दरवाजे के तौर पर काम कर रहा है खास तौर पर जिन बच्चों के मां-बाप घर में नशे का प्रयोग करते हैं ऐसे वातावरण का बच्चों के मानसिक विकास पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ रहा है क्योंकि बच्चे जो देखते हैं वही सीखते हैं, आज अगर हम नशे की बात करें तो गुटखा पान मसाला तंबाकू चैनी खैनी और शराब ऐसे नशे हैं जिनके बारे में छोटे बच्चे भी अनजान नहीं हैं घर घर पर यह छोटे नशे हावी हो रहे हैं और यही नशे आगे चलकर बड़े नशे का दरवाजा बन जाते हैं और बच्चे बड़े होते होते खतरनाक नशे को अपने जीवन में अपना लेते हैं।

Advertisements

जिनका इलाज तो है लेकिन बेहद लंबा और जटिल जिसकी वजह से परिवार और समाज बहुत ज्यादा चिंता और पीड़ा से गुजरते हैं । काउंसलर रजनी देवी द्वारा बताया गया की तंबाकू में 7000 तरह के केमिकल होते हैं जो हमारे शरीर पर बेहद बुरा प्रभाव डालते हैं जिसके चलते लोग कैंसर का शिकार हो जाते हैं और कैंसर एक जानलेवा बीमारी है इस मौके पर छोटे बच्चों ने भी तंबाकू नोशी से अपने घरवालों को बचाने के लिए सवाल जवाब किए जिस संदर्भ में उनको नशे के इलाज से बंधीइलाज संबंधी छपा हुआ मटेरियल भी साझा किया गया और बताया गया कि सरकारी सिहत संस्थानों में नशे का नि:शुल्क इलाज होता है सो घबराए नहीं इलाज के साथ जुड़े! समूह स्कूल स्टाफ द्वारा नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और भविष्य में ऐसे सेमिनार करवाते रहने के लिए आग्रह भी किया। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज उषा रानी, साइंस मास्टर प्रदीप कुमार ,आरती राणा सोशल स्टडी मास्टर सोनिका जोशी,सविता भाटिया,परमिंदर कौर, कंप्यूटर फकिलिटी वरिंदर सिंह ,आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर राम रतन तथा डी पी रवनीत कौर हाजिर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here