जैन वंशज सोनी बिरादरी गौत्र का वार्षिक भंडारा संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जैन वंशज सोनी गौत्र बिरादरी का 28वां वार्षिक भण्डारा गांव नंगल शहीदां, टोल प्लाडा के समीप जठेरों के स्थान पर आयोजित किया गया। इस मौके पर झंडा रसम एवं पूजा अर्चना के उपरांत भंडारा लगाया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा के बड़े भाई राजेश्वर दयाल बब्बी, मेयर सुरिंदर कुमार, आत्मानंद जैन सभा के प्रधान मदन लाल, एस.एस जैन सभा के प्रधान राकेश कुमार, पूर्व पार्षद एवं प्रदेश स्वर्णकार संघ के उपाध्यक्ष सुदर्शन धीर सहित अन्य गणमान्यों ने विशेष तौर से पहुंचकर सोनी गौत्र से संबंधित परिवारों को मेले की बधाई दी और लंगर सेवा की।

Advertisements

इस मौके पर सोनी गौत्र के प्रधान सतीश जैन ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और उन्हें अपने जठेरों संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारी स्संकृति में पूर्वजों के आशीर्वाद का विशेष महत्व बताया गया है तथा वर्ष में एक दिन अपने पूर्वजों को याद करना एवं उनकी पूजा अर्चना करने से उनकी कृपा सदैव बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को संस्कृति से जोडऩे के लिए इस प्रकार के मेले काफी सहायक सिद्ध होते हैं। इस अवसर पर सुनील जैन, जीवन जैन, सुरिंदर जैन, कमल जैन,  मोहित जैन, माणिक जैन,  रजत जैन, रोहित जैन, शर्यांश जैन, आकाश जैन, सौरभ जैन, अभिषेक जैन सहित बड़ी संख्या में सोनी गौत्र से संबंधित परिवारों ने हज़ारी लगवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here