जिला मजिस्ट्रेट ने ऊना व कांगड़ा की सीमा से लगते जिले के 3 किलोमीटर क्षेत्र में किया ड्राई डे घोषित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला मजिस्ट्रेट श्री संदीप हंस ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनावों के मद्देनजर जिला ऊना व कांगड़ा की सीमा से लगते जिला होशियारपुर के 3 किलोमीटर क्षेत्र में 10 नवंबर सांय 5 बजे से 12 नवंबर सांय 5 बजे तक व 8 दिसंबर को ड्राई डे घोषित करते हुए शराब के ठेके बंद करने व किसी भी व्यक्ति द्वारा शराब स्टोर करने व बेचने पर पूर्ण तौर पर रोक लगाई है। यह आदेश होटलों, रेस्टोरेंटों, क्लबों व शराब के अहातों पर जहां शराब बेचने व पीने की कानूनी आज्ञा है पर भी पूर्ण तौर पर लागू होगें।

Advertisements


जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इन हिदायतों के अनुसार वोटिंग पडऩे के लिए निर्धारित समय खत्म होने से 48 घंटे पहले यह पाबंदी शुरु हो कर वोटों वाले दिन वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने तक यानि की 10 नवंबर सांय 5 बजे से 12 नवंबर सांय 5 बजे वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने तक व 8 दिसंबर को वोटों की गिनती वाले दिन ड्राई डे घोषित किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here