नगर निगम सफाई कर्मियों ने जिलाधीश-कम कमिश्नर को दिया मांग पत्र

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: हरपाल लाडा/जतिंदर प्रिंस। कार्यालय नगर निगम में कर्मचारियों की तरफ से दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के सीनीयर वाईस प्रधान विक्रमजीत बंटी ने की। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम का मेन गेट बंद कर 2 घंटे तक रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डी.सी. कम कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर संदीप हंस तथा नगर निगम मेयर सुरिंद्र कुमार तथा उनके साथ यूनियन के सदस्यों के साथ सहायक कमिश्नर संदीप तिवारी, सुप्रीडेंट अमित, चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर सर्बजीत सिंह, इंस्पैक्टर जनक राज, राजेश कुमार, गुरविंदर सिंह ने सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्यों के साथ बैठ कर एक विशेष मीटिंग की।

Advertisements

इस बैठक को संबोधित करते हुए नगर निगम कमिश्नर संदीप हंस जी ने यूनियन की लोकल मांगों को मौके पर ही प्रवाणगी दे दी तथा कहा कि जो लंबे अर्से से 47 आउटसोर्स कर्मचारी इनसोर्स होने से रह गये हैं उन को जल्द से जल्द इनसोर्स कर दिया जायेगा । इसके साथ ही इस घरने को स्थगित कर दिया गया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, कौंसलर अशोक मेहरा, पूर्व कौंसलर खरैती लाल कतना, प्रधान करनजोत आदिया, सोमनाथ आदिया, बलराम भट्टी, जै गोपाल, हरबिलास, रजिंदर कुमार, हीरा लाल, अशोक कुमार, कैलाश गिल, जोगिंदर पाल, पंकज अटवाल, आशु बडैच, देव कुमार, रकेश कल्याण, भोला, सचिन, पवन, प्रदीप कुमार, चेतन, उषा, वीना, कमलेश, सपना, वीनस आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here