क्या डीजीपी पंजाब और एसएसपी होशियारपुर कर रहे हैं किसी और शिव सैनिक की हत्या का इंतजार: रणजीत राणा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा की अध्यक्षता में शिव शक्ति राधे कृष्ण मंदिर में बैठक संपन्न हुई। जिसमें पंजाब प्रभारी यूथ विंग कमलदीप बंटी जोगी शिवसेना नेता मुकेश सूरी राज्य सचिव महेश कपूर जिला प्रभारी शशि डोगरा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शम्मी शर्मा जिला सचिव संदीप जप्पडा और शिवसेना नेता मुकेश सूरी के साथ चंद्रशेखर सूद व बहुत सारे शिवसैनिक शामिल हुए। इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा की की आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री बनते ही पंजाब में दहशत और कत्लोगारत जोरों पर है सुधीर सूरी की हत्या के बाद आज कोटकपूरा में भी आंतकवादीयों ने एक डेरा प्रेमी की गोलियां मारकर हत्या कर दी ऐसा प्रतीत होता है कि पंजाब में आंतकवादी जो चाहे वह कर सकते हैं परंतु भगवंत मान जी को गुजरात और हिमाचल के चुनावों से फुर्सत नहीं है होशियारपुर में भी शिवसेना नेताओं को गैंगस्टरों और अंतकवादियों द्वारा जान से मारने की बार- बार धमकियां दी जा रही है शिवसेना नेताओं और हिंदू नेताओं की रैकी जा रही है।

Advertisements

बाहर जाने पर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा उनका पीछा किया जा रहा है फिर भी पुलिस प्रशासन ने शिवसेना नेताओं की सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया इस अवसर पर रणजीत राणा ने सवाल प्रशासन से सवाल किया की डीजीपी पंजाब, एसएसपी होशियारपुर और आम आदमी पार्टी सरकार क्या किसी और शिवसेनिक की हत्या का इंतजार कर रहे हैं, अगर यह प्रशासनिक अधिकारी हिंदुओं और शिवसेना नेताओं की सुरक्षा नहीं कर सकते तो होशियारपुर जिले में 500 शिवसेना कार्यकर्ता और हिंदू संगठनों को अपनी रक्षा आप करने के लिए सरकारी असलाखाने से मुफ्त हथियार दिए जाएं और उनके लाइसेंस का भी प्रबंध पुलिस प्रशासन और पंजाब सरकार करें बड़े अफसोस की बात है कि थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद हिंदूवादी नेताओं और पंजाब के प्रमुख लोगों की हत्याओं पर सरकार एवं प्रशासन मौन रहकर मूकदर्शक बना हुआ है और लोगों में भय और दहशत का वातावरण व्याप्त है जो लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है अगर प्रशासन और आम आदमी पार्टी सरकार ने पंजाब में पनपते हुए आंतकवाद पर शीघ्र अंकुश लगाने के लिए कोई काम नहीं किया इसलिए हिंदू संगठनों और शिवसेनिक अपनी सुरक्षा के लिए हिंदू टास्क फोर्स का गठन शीघ्र करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here