उडारियां बाल विकास मेले के अंतर्गत आंगनवाड़ी सैंटरों में राष्ट्रीय बाल दिवस की शुरुआत

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास विभाग डा. बलजीत कौर के नेतृत्व में राष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर जिला होशियारपुर के अंतर्गत आते आंगनवाड़ी सैंटरों में उडारियां बाल विकास मेले की शुरुआत की गई है। यह जानकारी जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर ने दी।
उन्होंने बताया कि इस मेले के अंतर्गत आंगनवाड़ी सैंटरोंमें 20 नवंबर तक अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगी जिनमें पौधे, सब्जियां लगाना, खेल के माध्यम से बच्चों को लाभप्रद खाने पीने वाली वस्तुओं के बारे में पढ़ाना, सिखाना, डांस के साथ-साथ अन्य मानसिक व शारीरिक गतिविधियां, कुपोषण संबंधी बच्चों के माता-पिता को जागरुक करना, अपने आस-पास की सफाई, कविता, कहानियों के बारे में बच्चों को जानकारी देना आदि गतिविधियां शामिल है। उन्होंने बताया कि इस मेले के नारे ‘हर मापे, हर गली, हर पिंड दि इक्को आवाज, हर बच्चे दा होवे संपूर्ण विकास’ के माध्यम से आम लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है। यह मेला समूह शहर, गांव वासियों, सरपंचों, पार्षदों के साथ-साथ समूह सुपरवाइजरों, आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों के सहयोग से करवाया जा रहा है। इस मेले में आंगनवाड़ी सैंटर में दर्ज लाभार्थियों के अलावा बच्चों के माता-पिता, दादा-दादी व इसके साथ-साथ आम लोग भी शामिल होंगे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here