पंजाब राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम रखे जाएंगे शहीदों/स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर: हरजोत बैंस

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने का फ़ैसला लिया है। यह जानकारी पंजाब राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने दी। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में 80 प्रतिशत से ज़्यादा पंजाबियों ने बलिदान दिए हैं। इसके अलावा देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने और सरहदों की रक्षा करते हुए बड़ी संख्या में पंजाबियों ने बलिदान दिए हैं।  
स. बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाने का फ़ैसला लिया है, जिससे आने वाली पीढिय़ों को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बारे में पता लग सके।उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों के नाम शहीदों/ स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाने हैं उनके लिए गाँव की पंचायत एवं विद्यालय प्रबंधक समिति द्वारा प्रस्ताव पारित कर शहीद/ स्वतंत्रता सेनानी सम्बन्धी जीवनी सम्बन्धी नोट और सरकार द्वारा उनकी शहादत सम्बन्धी दिए गए पदक के बारे में सूचना स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा अगले एक महीने के अंदर राज्य मुख्यालय को भेजा जाएगा।स. बैंस ने कहा कि इस कार्यवाही की वह ख़ुद निगरानी करेंगे और 15 दिन बाद इसका ख़ुद मुल्यांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि मान सरकार की पहल से शहीदों/ स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से हमारे बच्चे मार्गदर्शन ले सकेंगे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here