डेंगू के डंक से बचाव हेतु जागरुकता जरुरी: पार्षद मीनू सेठी

fogging-ward-13-Hoshiarpur-by-MC-Meenu-Sethi.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। किसी भी बीमारी से सबसे बड़ा बचाव होता है कि हम सभी उसके प्रति पूरी तरह से जागरुक हों और दूसरों को भी जागरुक करके कीमती जानें, पैसा और समय को बचाएं। इसी मनोरथ की पूर्ति के लिए वार्ड 13 में फागिंग का कार्य करवाया गया है ताकि लोग डेंगू जैसी भयानक बीमारी का शिकार होने से बच सकें तथा जागरुक होकर डेंगू को पनपने से रोकें। उक्त बात वार्ड पार्षद मीनू सेठी ने वार्ड में पड़ते मोहल्लों में फागिंग कार्य करवाते हुए कही।

Advertisements

fogging-ward-13-Hoshiarpur-by-MC-Meenu-Sethi.jpg

इस मौके पर पार्षद सेठी ने कहा कि डेंगू जिस तेजी के साथ प्रदेश व होशियारपुर में पैर पसार रहा है उससे बचाव के लिए हम सभी का जागरुक होना बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है तथा इसलिए घरों में किसी भी ऐसी वस्तु में पानी को खड़ा न होने दें, जहां पर मच्छर के पैदा होने की संभावना हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बुखार आदि होने पर तुरंत चैकअप करवाएं ताकि समय पर ईलाज होने से डेंगू की चपेट में आने से बचा जा सके। इस मौके पर पायल, बिमला, कमलेश, आशा, कृष्णा देवी, ब्रिज मोहन, बब्बू तथा रिंकू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here