बच्चों का विकास सामाजिक सुरक्षा विभाग की महत्वपूर्ण जि़म्मेदारी:डॉ. बलजीत कौर  

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा ‘‘उड़ारियाँ’’-बाल विकास मेला सप्ताह राज्य भर के गाँवों के आंगनवाड़ी केंद्रों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर के विशेष संदेश के साथ आज राज्य की सभी आंगनवाडिय़ों में बाल विकास मेले की गतिविधियों की शुरुआत कर दी गई है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों से जुड़े सभी बच्चों के संपूर्ण विकास की सरकार की जि़म्मेदारी है। इसकी सफलता के लिए भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा कई कार्यक्रम जैसे कि प्री-स्कूल सेवाएं, पोषण अभियान, डिजिटल अभिभावक मार्गदर्शक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जा रहा है।  
 डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि यह मेला न केवल अभिभावकों को बल्कि पूरे गाँव को बाल विकास के लिए प्रतिबद्ध करने का एक शानदार अवसर है, जिससे भविष्य में बच्चों के लिए सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के विकास के लिए उनके पोषण, खेल-आधारित शिक्षा, सुरक्षा एवं संसाधन, सकारात्मक पालन-पोषण का ध्यान रखना भी ज़रूरी है। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजाब के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में ‘‘उड़ारियाँ-बाल विकास मेला’’ को सफल बनाने के लिए समुचित प्रयास करने सुनिश्चित बनाए जाएँ।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here