नगर निगम सेक्ट्री सुशांत भाटिया ने प्रॉपर्टी टैक्स बकायादारो की 10 दुकानें की सील 

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) गौरव मढ़िया । कपूरथला नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर के योग्य दिशा निर्देशों पर नगर निगम सेक्ट्री सुशांत भाटिया ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है शुक्रवार को  नगर निगम कपूरथला ने शहर में प्रॉपर्टी टैक्स अदा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त एक्शन करना शुरू कर दिया है। आज नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर के आदेश पर 10 दुकानें सील करने के लिए स्टेट गुरुद्वारा साहिब मार्केट में टीम ने पहुंच दुकानें सील कर दी। हालांकि 4 दुकानदारों ने बकाया राशि के चेक देने के बाद सील खुलवा ली है। इस बात की पुष्टि करते हुए निगम के सचिव सुशांत भाटिया ने बताया कि बकायादारों के खिलाफ निगम प्रशासन पूरी तरह से सख्त रुख अपनाए हुए हैं। जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर को निगम सेक्ट्री  सुशांत भाटिया के नेतृत्व में 12 कर्मियों की टीम ने स्टेट गुरुद्वारा साहिब मार्केट में एक्शन करते हुए प्रॉपर्टी टैक्स बकायादारो की दुकाने सील कर दी। मौके पर मौजूद कुछ दुकानदारों ने निगम सचिव से गुजारिश करने तथा बकाया राशि का चेक देने के बाद अपनी दुकानों की सील खुलवा ली है। 

Advertisements

नगर निगम के सचिव सुशांत भाटिया ने बताया कि निगम प्रशासन ने 3 दिन पहले 10 दुकानों को प्रॉपर्टी टैक्स बकाया के नोटिस भेजे थे। और 3 दिन में बकाया अदा न करने के चलते दुकानें सील करने के भी आदेश थे। लेकिन उक्त दुकानदारों ने हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम के नोटिस को नजरअंदाज कर दिया। इसलिए आज निगम की टीम को दुकानें सील करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि दुकानें सील करने के बाद 4 दुकानदारों ने मौके पर बकाया राशि के चेक दे दिए हैं। जिसके बाद दुकानों की सील खोल दी गई है। सचिव सुशांत भाटिया ने शहर वासियों से अपील की है कि नोटिस से पहले ही सभी लोग अपना बकाया राशि निगम में जमा करवा दें नहीं तो इसी तरह के सख्त एक्शन अन्य बकायादारो पर भी किए जाएंगे।  गौरतलब है निगम सेक्ट्री कपूरथला से पहले अमृतसर नगर निगम में अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके है अपनी ईमानदारी व् कड़क छवि के लिए जाने जाते भाटिया अमृतसर नगर निगम को साल में बजट से ऊपर का रेवन्यू जमा करवाने के लिए जाने जाते है अगर साल में 10 करोड  का टेक्स जमा करवाना होता था तो भाटिया 8 महीनो में ही 10 करोड़ का टेक्स लोगो से निगम को जमा करवा देते थे इसी कारण विभाग के आलाधिकारियों ने सुशांत भाटिया को कपूरथला नगर निगम की बिगड़ी कार्यव्यवथा को ठीक करने के लिए भेजा है जिससे निगम की रेवन्यू रेशो अच्छी बन सके।      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here