किसी भी कीमत पर गऊधन पर अत्याचार बर्दाशत नही करेंगे: अशवीन गैंद 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समाना में 11 गऊओं को ज़हर देकर कुछ अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा मारने की घटना ने तो पंजाब में बिगड़ते हालातों की तरफ बढ़ते एक कदम की ओर इशारा करता नज़र आ रहा है क्योंकि गऊमाता को सभी धर्मों द्वारा पूजा जाता है और शरारती तत्वों द्वारा इन गायों को मारा गया है। उक्त विचार नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया (बिट्टू) ने एक ब्यान  जारी करते हुये कहे। उन्होंने कहा कि हिन्दु धर्म और शास्त्रों में गऊमाता को मां का दर्जा दिया गया हैं। किसी भी कीमत पर इन बातों को सहन नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस बात के दूसरे पहलू पर भी ध्यान दे कि लवारिस गऊधन एक बहुत गंभीर मुद्दा बना हुआ है और किसी भी सरकार द्वारा इसे गंभीरता से नही लिया जा रहा।

Advertisements

किसानों और ज़मीदारों की ज़मीनों पर फसले लवारिस गऊधन द्वारा नष्ट की जा रही हैं लेकिन सरकारें सिर्फ गऊसैस लेने तक सीमित हैं। पंजाब सरकार से अपील है कि लवारिस गऊधन को गऊशालाओं में पहुंचाये ताकि गऊमाता पर हो रहा अत्याचार बन्द हो सके क्योंकि देखने में आ रहा है कि ज़मीन मालिकों द्वारा गऊ को अपने खेतों से बाहर निकालने के लिए इस तरह के घटिया तरीकों और नुकीले हथियारों का भी प्रयोग किया जा रहा है जिससे सड़कों पर घूम रहा लवारिस गऊधन घायल अवस्था में पाया जाता है। जल्द ही होशियारपुर के डिप्टी कमिशनर को मिलकर होशियारपुर के लवारिस गऊधन को गऊशालाओं में पहुंचाने का कार्य संस्था द्वारा शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर नीरज गैंद, अमन सेठी, जसविन्दर गौनी, मनप्रीत कपूर, अवतार सिंह धालीवाल, विक्की,पंकज राणा, गुरप्रीत, शिवम गैंद आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here