जगमोहन विज बने वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के जज ए, यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले पंजाब के पहले कराटे कोच और रेफरी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच और इंटरनेशनल रेफरी सेंसाई जगमोहन विज ने एक बार फिर  वर्ल्ड कराटे फेडरेशन द्वारा  अंतर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित  रैफरी परीक्षा में जज (ए) की प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा में सफलता अर्जित कर पंजाब और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है । तुर्की के कोनिया नगर में वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप से पहले 5 दिन तक चली इस परीक्षा में रेफरी कोर्स,  थ्योरी एग्जाम और प्रैक्टिकल एग्जाम में कराटे जज,  रेफरी और मैच सुपरवाइजर के रूप में आठ बाउट्स में अलग-अलग ड्यूटी का निर्वाह कर 10 सदस्य एग्जामिनेशन पैनल की पारखी नजरों के सामने अपनी योग्यता को साबित कर यह एग्जामिनेशन टेस्ट पास करने वाले जगमोहन विज का शुमार भारत के श्रेष्ठ रेफरीज  में किया जाता है। 

Advertisements

 पंजाब के कपूरथला में जन्मे और पले बढे जगमोहन पिछले 34 वर्ष से ज्यादा समय से होशियारपुर में कराटे की ट्रेनिंग दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारत की राष्ट्रीय कराटे फेडरेशन  ( कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन) द्वारा उनकी प्रतिभा और योग्यता के साथ-साथ कराटे के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए उन्हें इस अपग्रेडेशन एग्जाम के लिए भारत से 6 रेफरीज में चुना गया था। वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के रेफरी कमिशन चेयरमैन, जेवियर एस्केलेंते (स्वीडन) ,सचिव ,फरीबा मदानी (अमेरिका ) के मार्गदर्शन  में एशियन कराटे फेडरेशन के रेफरी कमीशन के चेयरमैन संसाई मंसूर अल सुल्तान (कुवैत) के  नेतृत्व में  8 सदस्यीय एग्जामिनेशन पैनल जिसमे ताकाशी कजाओ ( जापान) ,  जिसपे जैकारो ( इटली), उगुर कोबास ( तुर्की) , पिरक्को हैनोनेन ( फिनलैंड) , मेट्याउट जितौनी ( मोरोक्को), गाइडो अब्दल्ला ( ग्वाटेमाला),  नतालिया दज्क्म ( ऑस्ट्रिया), स्टीवन नघिया ट्रान ( ऑस्ट्रेलिया)  शामिल थे, ने 115 देशों से आए रैफरी प्रतिभागियों की कठिन परीक्षा ली।

जगमोहन ना सिर्फ पंजाब बल्कि हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ ,राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ,जम्मू कश्मीर इत्यादि राज्यों से  यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले और एकमात्र कराटे कोच हैं । भारत के अतिरिक्त हांगकांग ,फिलीपींस ,अमेरिका, सिंगापुर, यूनाइटेड अरब अमीरात, उज्बेकिस्तान, मलेशिया इटली ,नेपाल , फ्रांस और थाईलैंड तथा तुर्की मैं आयोजित कुल मिलाकर 56 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय और लगभग 220 राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जज,रेफरी , चीफ रेफरी और टूर्नामेंट डायरेक्टर का मिलाजुला अनुभव रखने वाले जगमोहन अपने निष्पक्ष निर्णय के लिए एक अलग साख रखते हैं। और उनकी इसी विशेषता के चलते भारत के अलग-अलग राज्यों में उन्हें चीफ रेफरी या टूर्नामेंट डायरेक्टर के तौर पर आमंत्रित किया जाता है। वर्ल्ड कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित अपग्रेडेशन टेस्ट को सफलतापूर्वक  पास करने पर कॉमनवेल्थ कराटे फेडरेशन के उपाध्यक्ष हांशी भरत शर्मा, कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विजय तिवारी, महासचिव संजीव जांगड़ा, रेफरी कमिशन चेयरमैन शीहान   प्रेमजीत सेन, वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की रेफरी ए  शीहान शाहीन अख्तर, परमजीत सिंह,  सेंसेई शाजी कोटारम , मुथु राजू, हरिदास गोविंद ,अनूप देथे , डॉक्टर जाकिर खान ,विजय कुमार ,अमित शाह के साथ-साथ पंजाब कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रवीर शर्मा और महासचिव राजेश जोशी ने उनकी इस शानदार सफलता पर उनको बधाई दी। कॉमनवेल्थ कराटे फेडरेशन के उपाध्यक्ष और वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के टेक्निकल कमीशन के मेंबर हंशी भरत शर्मा जगमोहन विज को जज ए का बैच लगाकर सम्मानित करते हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here