प्रशासन ने 7वें स्पार्क मेले के शुरू होने पर मैराथन का किया आयोजन

जालंधर, (द स्टैलर न्यूज़)। जिला प्रशासन ने 7वें स्पार्क मेले की शुरूआत के अवसर पर मिनी मैराथन का आयोजन किया, जिसमें एसडीएम.जालंधर-2 बलबीर राज व एसडीएम नकोदर रणदीप सिंह हीर के नेतृत्व में बडी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और जालंधर को नशामुक्त व स्वस्थ जिला बनाने का संकल्प लिया। दोनों एसडीएम ने मिनी मैराथन को स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम से झंडी दिखाकर रवाना किया, जो गुरु अमरदास चौक, शिवानी पार्क, गीता मंदिर, चुन मुन चौंक से होते हुए वापस स्टेडियम में समाप्त हुई। एसडीएम ने कहा कि लोगों  विशेषकर विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश देने के लिए जिला प्रशासन ने स्पार्क मेले का आगाज मिनी मैराथन के साथ किया गया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मैराथन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ और नशा मुक्त पंजाब का संदेश पसार करना साथ ही छात्रों को सही पेशा चुनने के लिए मार्गदर्शन देना और अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है। इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्पार्क मेला छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगा। एसडीएमज ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से मेले के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here