गिद्दे ने मचाया धमाल, माइम, एकांकी रहे कमाल

– 59वें पंजाब यूनिवर्सिटी यूथ एंड हैरीटेज़ फैस्टीवल का तीसरा दिन
होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू डीएवी कालेज में चल रहे 59वें पंजाब यूनिवर्सिटी यूथ ऐंड हेरिटेज़ फेस्टिवल में तीसरे दिन भारतीय संगीत की धूम रही तो जोश से लबरेज़ गिद्दा प्रस्तुतियों ने हर पांव को थिरकने पर मजबूर कर दिया। गिद्दे की ताल पर जहां स्टेज पर छात्राओं ने धमाल मचाई वहीं पंडाल में मौजूद छात्र-छात्राएं भी झूम-झूम उठे। गिद्दे में देव समाज कालेज फार विमेन फिरोज़पुर विजेता, भाग ंिसह खालसा कालेज फॉर गल्र्ज काला टिब्बा उपविजेता व सरकारी कन्या कालेज लुधियाना तीसरे स्थान पर रहे। तीसरे दिन हुए लोक साज, लोक संगीत के मुकाबलों में जहां प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपना कमाल दिखाया वहीं माइम व एकांकी के मंचन के जरिए विभिन्न मुद्दों पर कटाक्ष करते हुए दर्शकों को नसीहत भी दी। कवीशरी, वार गायन, कली गायन के प्रतिभागियों ने सुनने वालों के दिलों में जोश भर दिया वहीं क्विज में विद्यार्थियों की समझ, ज्ञान और जागरूकता देख सभी दंग रह गए।

Advertisements

तीसरे दिन सुबह के सत्र में एसजीपीसी के सचिव अमरजीत सिंह चावला थे। इस दौरान चेयरमैन बाबा फरीद फाउंडेशन प्रीतम सिंह भैरोवाल, पीयू सीनेटर व प्रिंसिपल कांस्टीट्यूएंट कालेज गुरूहरसहाय डा. एमआर शर्मा व जेसीटी मिल्स चोहाल के बिजनेस हेड कमल भसीन विशेष अतिथि रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंच पर आने वाला हर प्रतिभागी एक विजेता है लिहाजा किसी को विजेता या पराजित का भाव मन में न रखते हुए अपनी प्रस्तुति देनी चाहिए।इससे पहले के सत्र में एसएसपी जे.इलांचेजय़िन बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए जबकि अध्यक्षता पूर्व मंत्री नरेश ठाकुर ने की। अतिथियों का स्वागत पीयू यूथ वेल्फेयर डायरेक्टर डा. निर्मल जौड़ा, डीएवी कालेज मेनेजमेंट के अध्यक्ष डा. अनूप कुमार, सचिव प्रिं. डी.एल. आनंद, डा. अरविंद कुमार, कालेज प्रिंसीपल डा.नीरजा ढींगरा सहित ने किया।

तीसरे दिन दोपहर के सत्र के मुख्यातिथि सरबत का भला ट्रस्ट के चेयरमैन व भारत में सेबोर्गा के काउंसेल जनरल डा. एस.पी.एस ओबराय थे। इस दौरान अपने संबोधन ने डा. ओबराय ने कहा कि मानव जीवन की सफलता अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीने में है। उन्होंने कहा कि दूसरों की मदद कर न सिर्फ आप उनके बल्कि अपने जीवन के विकास में भी अहम भूमिका अदा करते हैं क्योंकि मानव का अस्तित्व की परोपकार पर टिका है। विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे जी.एन.डी.यू के डायरैक्टर यूथ वेल्फेयर डा. जगजीत कौर और डायरेक्टर एजुकेशन जतिंदर सिद्धू ने उन्होंने विद्यार्थियों को दृढ़ निश्चय से आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डीएवी कालेज मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य, विभिन्न कालेजों के प्रिंसिपल, जोनल कोआर्डीनेटर और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

फोटोग्राफी में ऋषिकांता सिंह सरकारी कालेज आफ आट्र्र्स सैक्टर 10 चंडीगढ़ पहले, दीपिका गौतम एम.एस.एम.डी.ए.वी. कालेज फार वुमैन, सैक्टर 36 चंडीढ़ दूसरे व हेमा सरकारी कालेज टांडा तीसरे। पोस्टर मेकिंग में महिमा विनोद एम.सी.एम.डी.ए.वी. कालेज फार वूमैन चंडीगढ़ प्रथम, दीक्षा सरकारी कालेज होशियारपुर दूसरे व जसप्रीत कौर सरकारी कालेज फार गल्र्ज लुधियाना द्वितीय व परमवीर सिंह सरकारी कालेज आफ आट्र्स सैक्टर 10 चंडीगढ़ तीसरे। इनसटालेशन में सरकारी कालेज होशियारपुर पहले, एस.डी.एस. कालेज आफ एजूकेशन फार वूमैन लोपो मोगा द्वितीय व रामगढिय़ा कालेज फार गल्र्ज लुधियाना तीसरे। स्टिल लाइफ में सान्या भूटानी सरकारी कालेजआफस आट्र्स सैक्टर 10 चंडीगढ़ पहले, प्रिया देवी दशमेश गल्र्ज कालेज चक्क अल्ला बख्श मुकेरियां व नारबू वनगयाल सरकारी कालेज आफ आट्र्स चंडीगढ़ द्वितीय तथा बार्बी मलिक डी.ए.वी. कालेज होशियारपुर तृतीय। कविता उच्चारण में सौम्या जोशी पी.यू. चंडीगढ़ पहले, कल्याणी तेजी पी.जी. सरकारी कालेज फार गल्र्ज सैक्टर 11 चंडीगढ़ द्वितीय व जसप्रीत कौर दशमेश गल्र्ज कालेज बादल तृतीय। म्यूजिक इंन्ट्रमैंट (परक्शन) में गगमदीप सिंह पी.जी.जी.सी. सैक्टर 11 चंडीगढ़ पहले, रत्न सिंह मालवा कालेज बोंदली व मनप्रीत सिंह जी.के. एस.एम. सरकारी कालेज टांडा उड़मुड़ द्वितीय तथा दमनप्रीत कौर सरकारी कालेज फार गल्र्ज लुधियाना व अवनीत कौर एम.सी.एम.डी.ए.वी. कालेज फार वूमैन चंडीगढ़ तृतीय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here