कोका कोला फैक्ट्री ने गांव महिलांवाली को गांव की भलाई के लिए सामान भेंट किया

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। गांव महिलांवाली में लुधियाना बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (कोका कोला) के द्वारा सी एस आर मुहीम के तहत महिलांवाली गांव की पंचायत को जरूरी सामान दिया गया। इस मौके पर सरपंच हरजिंदर कौर ने पूरे गांव की ओर से कंपनी द्वारा दी गई मदद के लिए धन्यवाद दिया और क्षेत्र में कोकाकोला कंपनी के लोकसेवा के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर कंपनी की ओर से लोकेश मेहता द्वारा गांव वासियों के लिये सीमेंट की मजबूत कुर्सियों, वाटर कूलर, अलमारी, डस्टविंन व अन्य सामान सरपंच हरजिंदर कौर जी को भेंट किया।

Advertisements

मंच से संदीप शर्मा, पंडित मुकेश, रमा देव, कुलदीप कौर, राजिंदर, कमलदीप,बिल्ला दिलाबर जी समिति सदस्य, भूतपूर्व प्रधानाचार्य अजमेर पठानिया, राजन जी व स्कूल स्टाफ के सदस्य आगनबार्डी सदस्य, सरवन राम एवं उपस्थित होने और सहयोग के के लिये समस्त ग्रामवासी महिलावाली धन्यवाद किया। इस मौके पर कंपनी की ओर से इंद्रजीत मनचंदा, अभयजीत सिंह, राजू यादव, संदीप शर्मा, हिमांशु संगर, गुरमीत सिंह ने कहा कि कोला कोला कंपनी लोगों की भलाई के लिए काम करने के लिए वचनबद्ध है और आसपास के गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयत्न करती रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here