सांपला की कोच्चि की यात्रा समाप्त: अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के मुद्दों का निवारण करने के दिए निर्देश

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष विजय सांपला ने कोचीन बंदरगाह प्राधिकरण और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को पेश आ रही मुश्किलों के  तत्काल निवारण हेतु सीएमडी और  वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं | उनकी कोच्ची की दो दिवसीय यात्रा कल देर रात संपन्न हुई, एनसीएससी ने चंडीगढ़ में आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी |

Advertisements

सांपला के साथ एनसीएससी के वाइस चेयरमैन अरुण हलदर, सदस्य सुभाष रामनाथ पारधियान, सदस्य डॉ अंजू बाला और एनसीएससी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।

अपनी यात्रा के पहले दिन, सांपला ने अनुसूचित जाति कल्याण संघ, कोचीन पोर्ट अथॉरिटी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और इसके बाद पोर्ट की चेयरपर्सन आईएएस डॉ. एम बीना के नेतृत्व में  वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।
दूसरे दिन, सांपला ने एस.सी. वेलफेयर एसोसिएशन, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कोच्चि के पदाधिकारियों के साथ एक लंबी बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी | उस के उपरांत शिपयार्ड के सीएमडी मधु.एस. नायर व् उनकी वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की |

कोचीन पोर्ट अथॉरिटी और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के प्रबंधन के साथ समीक्षा के दौरान, सांपला ने न केवल अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के मुद्दों और समस्याओं के निवारण के निर्देश दिए, बल्कि उन्हें स्पष्ट रूप से यह भी बताया कि वह जल्द ही एक और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित करके यह पुष्ट करेंगे कि क्या उनके निर्देशों पर सही में अमल हुआ है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here