हरजोत बैंस द्वारा आनन्दपुर साहिब रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने की माँग, केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने वन्दे भारत ऐक्सप्रैस के निर्विघ्न स्टॉपेज़ के लिए श्री आनन्दपुर साहिब रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने की माँग की है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में श्री बैंस ने बताया कि चाहे वन्दे भारत ऐक्सप्रैस रेल गाड़ी को श्री आनन्दपुर साहिब में स्टॉपेज़ दिया गया है परन्तु मौजूदा स्टेशन में सभी बड़ी सहूलतों की कमी है जैसे कि पूरी रेल गाड़ी के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं है। पूरे स्टेशन के आधुनिकीकरण के इलावा प्लेटफार्म को अपग्रेड करने की तत्काल ज़रूरत है।

Advertisements

नयी दिल्ली से ऊना ( हिमाचल प्रदेश) तक नयी सुपर स्पीड रेल गाड़ी ’वन्दे भारत ऐक्सप्रैस’ शुरू करने और ऐतिहासिक महत्ता वाले स्थान श्री आनन्दपुर साहिब में रुकने के लिए केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद करते हुये श्री बैंस ने कहा कि श्री आनन्दपुर साहिब सिख धर्म के पाँच तख़्तों में से एक है, जहाँ दसवें गुरू, श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी ने अपने जीवन का कीमती समय बिताया और ख़ालसा पंथ की स्थापना की। देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु श्री आनन्दपुर साहिब के दर्शनों के लिए आते हैं। इसके इलावा श्री आनन्दपुर साहिब से थोड़ी दूरी पर स्थित माता श्री नैना देवी जी के मंदिर में भी बहु-संख्या में श्रद्धालु आते हैं और नंगल डैम एक पर्यटन स्थान है, इन अहम पहलूओं को ध्यान में रखते हुए श्री आनन्दपुर साहिब रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जाना चाहिए। श्री बैंस ने केंद्रीय रेल मंत्री के साथ निजी मुलाकात के लिए भी समय माँगा जिससे वह रेलवे से सम्बन्धित सभी अहम मुद्दे उठा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here