15 को सभ्याचारक प्रोग्राम और 16 दिसंबर को करवाया जाएगा ब्लाइंड चिल्ड्रन मैच: संदीप शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दृष्टिबाधित बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ब्लाइंड एडं सोसायटी व डिस्एबिलिटी वेलफेयर सोसायटी रयात एडं बाहरा यूनिवर्सिटी के सहयोग से 16 दिसंबर को ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन कर रही है। इस संबंध में ब्लाइंड एड हैंडीकैप सोसायटी के अध्यक्ष मास्टर अतर सिंह व हैंडीकैप वैल्फेयर सोसायटी के संदीप शर्मा ने पत्रकार को इसकी जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि 15 दिसंबर की शाम रयात बहारा यूनिवर्सिटी में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें ब्लाइंड छात्र गजल, गीत, कब्बाली और नाटक पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को 9.15 बजे क्रिकेट मैच की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा गीत गाकर की जाएगी। मैच का उद्घाटन जिला सेहत अधिकारी डा. लखबीर सिंह करेंगे। जिसमें जिले के विभिन्न संस्थानों में हाइडीकल के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। मैच के बाद मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा तथा उन्हें प्रशिक्षित करने वाले शिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here