जकड़माजरा सड़कों की मुरम्मत करते समय सरकारी रूलों को नज़र-अंदाज़ करके घटिया गुणवत्ता का काम करवाने के मामले में दो इंजीनियर मुअत्तल

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री भगवंत मान की राज्य सरकार लोगों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए वचनबद्ध है। ज़िक्रयोग्य है कि कुछ दिन पहले पर्यटन और सांस्कृति मामले, निवेश प्रोत्साहन, श्रम और शिकायत निवारण मंत्री अनमोल गगन मान ने लोगों की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुये ज़िला एस. ए. एस नगर के हलका खरड़ के गाँव जकड़माजरा में बनाई जा रही घटिया गुणवत्ता की सड़क की मौके पर जा जांच की थी। इस दौरान उन्होंने पाया कि सड़क की मुरम्मत करते समय सरकारी मापदण्डों को नज़रअंदाज़ करके घटिया गुणवत्ता का काम करवाया जा रहा था। इस मामले पर सख़्त कार्यवाही करते हुये पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. द्वारा दिए गये निर्देशों पर जकड़माजरा की घटिया गुणवत्ता की सड़क बनाने के मामले में लोक निर्माण विभाग के दो सहायक इंजीनियरों को सरकारी सेवा से तुरंत प्रभाव से मुअत्तल कर दिया गया है। यह मुअत्तली पंजाब सिवल सेवा (सजा और अपील) नियमांवाली 1970 के रूल 4 के अधीन की गई है

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये बताया कि लोक निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियरों महेश कुमार शर्मा और रजेश कौड़ा की तरफ से सड़कों की विशेष मुरम्मत के दौरान तियुड़ से जाकड़ माजरा तक लिंक रोड के काम में निर्धारित मापदण्डों को नज़र अंदाज़ करके घटिया गुणवत्ता का काम करवाया गया। उन्होंने कहा पंजाब सरकार किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी प्रशासन मुहैया करवाया जायेगा और भ्रष्ट कामों में लिप्त और ड्यूटी में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here