अकाल सहाए इंटरनैशनल के समूह मैंबरों की अहम बैठक आयोजित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जत्थेबंदी अकाल सहाए इंटरनैशनल के समूह मैंबरों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में बंदी सिंघो की रिहाई के लिए फार्म भरने की मुहिम शुरू की गई । जिसमें एक सौ पचास फार्म भरे गए । समूह जथेबंदी ने यह प्रण लिया कि घर-घर जाकर फार्म भरने की मुहिम शुरू करके ज्यादा से ज्यादा फार्म भरे जाएंगे । यह फार्म गांव-गांव गली गली में जाकर भरे जाएंगे। लोगों को बताया जाएगा कि देश के कानून के अनुसार राजीव गांधी के कातिलों को मुआफ किया जा सकता है, जे बिलकिस बानो के परिवार के कातिलों और बलात्कारियों को रिहा किया जा सकता है, सिख नौजवानों को झूठे पुलिस मुकाबले बनाकर मारने वाले पुलिस अफसरों की सजाएं समय से पहले ही मुआफ की जा सकती हैं तो फिर अपनी तिहरी सजा भुगत चुके बंदी सिंघो को क्यों रिहा नहीं किया जा सकता।

Advertisements

इस तरह करके केंद्र सरकार श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व को रिहा करने के वायदे से मुकर रही है। सरकार सिख कौम से शरेआम वितकरा कर रही है। जथेबंदी अकाल सहाए इंटरनेशनल शिरोमणी गुरद्वारा परबंधक ने इस कार्य में अपना पूरा योगदान दिया है। इस अवसर पर इंदरजीत सिंह, मुख्तियार सिंह, सतनाम सिंह, अरविंदर सिंह, मनजीत सिंह, हरजोत सिंह, राजवीर सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, नरेंद्र सिंह और भी कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here