रेवड़िया बांटने का वादा कर सत्ता में आई आप सरकार सिर्फ अपने नेताओ को ही रेवड़िया बांट रही: आहली

सुल्तानपुर लोधी, (द स्टैलर न्यूज़)। गौरव मढ़िया: भाजपा सुल्तानपुर लोधी के हल्का इंचार्ज करनजीत सिंह आहली ने केंद्र सरकार की और से किसान आंदोलन से संबंधित सभी 86 मामले जो रेलवे सुरक्षा बलों द्वारा दर्ज किए गए थे वह सरे केस वापस लेने के जो निर्देश प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने दिए है,वह केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला है।आहली ने केंद्र सरकार के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी किसानों की समस्याओ के प्रति बहुत ही गंभीर है।

Advertisements

इसी के अनुरूप न्यूनतम समर्थन मूल्य को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने तथा देश के कृषि क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने फसलों के पैटर्न में बदलाव के लिए इस साल जुलाई के महीने में देश में एक कमेटी का गठन किया गया है।जो देश के किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।आहली ने कहा है कि राज्य की निकम्मी आम आदमी पार्टी की सरकार पर बरसते हुए कहा कि पंजाब में पूरी तरह से अराजकता और जंगल राज फेल चूका है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है और पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब की जनता से किए गए वादों को पूरा करने से भाग रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब की अमन कानून की स्थिति पूरी तरह ख़राब हो चुकी है व लूट,छिनाझपटी,चोरी आदि की घटनाएं हो रही हैं।आहली अमृतसर के पास के कथुनंगल में दिनदहाड़े 18 लाख रुपये की लूट की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हत्या और डकैती की घटनाएं रोज की बात हो गई हैं कि लोग अब इसके आदी हो गए हैं।उन्होंने कहा कि यह चुनाव से पहले जनता से किए बड़े-बड़े वादों को पूरा करना तो दूर के लोगों के जान-माल की रक्षा करने में भी नाकाम रहे हैं।आहली ने पंजाब की आप सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि पंजाब को धरना मुक्त करने का वादा कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब को धरना प्रदेश बना दिया है।

जहां हर तरफ धरने और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह बड़ी अजीब बात है कि आम आदमी पार्टी के नेता पंजाब में पिछली सरकार के दौरान धरने और प्रदर्शनों में बढ़ चढ़ हिस्सा लेते थे और यह कर्मचारीओ और किसानों वर्ग को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन देते रहे और आज वही नेता विधायक और पंजाब सरकार के मंत्री बन गए हैं तो वे इन धरनों और प्रदर्शनों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और किसानों के खिलाफ पर्चे करने लगे हैं।उन्होंने कहा कि पंजाब का हर वर्ग आठ महीनो की इस आम आदमी पार्टी की सरकार से बुरी तरह दुखी है।उन्होंने कहा कि रेवड़िया बाँटने के वादे कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ अपने नेताओ को ही पद के पुरस्कार की रेवड़िया बांट रही है और आम लोगों का जीवन इस सरकार ने बर्बाद कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here